Positive News : हर लड़की को मिले ऐसा दूल्हा, लाखों ठुकराकर दहेज में लिए मात्र 1 रुपये
Dec 07, 2022, 22:09 PM IST
मुजफ्फरनगर : दहेज लोभियों के लिए जनपद के एक दूल्हे ने मिशाल पेश की है. मुजफ्फरनगर के इस दूल्हे की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. दरअसल, लखान में आई एक बारात में दूल्हे ने गोरे की रस्म के दौरान दिए जाने वाले 11 लाख रुपये की नकदी व आभूषणों से भरे थाल को वापस लौटा दिया. इतना ही नहीं ससुराल पक्ष के सम्मान के लिए दहेज में केवल 1 रुपये दहेज के रूप में लिया. दूल्हे सौरभ चौहान की इस पहल को देखकर जहां ससुराल पक्ष के लोग अचंभित हो गए वहीं शादी समारोह में पहुंचे सैकड़ों की संख्या में लोगों ने दूल्हे की जमकर प्रशंसा की. सौरभ लेखपाल पद पर तैनात हैं और बीते 2 दिसंबर को उनकी शादी थी.