Video: सीढ़ियों से घसीटा, लात-घूंसे बरसाए, बार में दिखा बाउंसरों का कहर
Video: देहरादून में पार्टी करने के लिए बार पहुंचे युवकों का बाउंसरों से विवाद हो गया. ये विवाद शराब पीने के दौरान हुआ. इस मामूली विवाद के बाद बाउंसरों ने युवकों की जमकर पिटाई की. एक युवक को सीढ़ियों से घसीटकर उसपर लात-घूसों की बरसात कर दी. जब दूसरा युवक बाउंसर से माफी मांगने लगा तो उसे थप्पड़ जड़ दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी ये वायरल वीडियो देखें.