WATCH VIDEO : राखी सावंत की नई नौटंकी, दूल्हे की तलाश में बारिश में खड़े होकर सिर पर फोड़े अंडे
Jul 07, 2023, 21:18 PM IST
Rakhi Sawant New Video : यूं तो बॉलीवुड में ड्रामेबाजों की कोई कमी नहीं. लेकिन अगर इस लिस्ट में सबसे ऊपर किसी का नाम आएगा तो वह राखी सावंत का ही होगा. सोशल मीडिया पर वायरल राखी की वीडियो खुद ही इस बात को सही साबित कर देते हैं. इस बार तो राखी ने हद ही पार कर दी. सड़क के बीचों-बीच बारिश में खड़े होकर राखी ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे पांच अंडे सिर पर एक के बाद एक फोड़ डाले. राखी ने बताया कि अच्छे दूल्हे के लिए वो ये कर रही हैं.