Video: बहराइच में भेड़िये के बाद कानपुर देहात में देखा गया खूंखार जानवर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Kanpur Dehat Video: कानपुर देहात में एक खूंखार जानवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस गांव के पास ये जानवर दिखाई देने का दावा किया गया है उस गांव में भय का माहौल व्याप्त है. कुछ लोग इस जानवर को भेड़िया बता रहें हैं तो कुछ लोग इसे हाइना बता रहें हैं. जानवर को लेकर गांव में हलचल मची है. मलासा ब्लॉक के पुलंदर गांव के पास देखा गया ये जानवर देखा गया है.