CCTV Video: पेट्रोल की टंकी फुल भराकर भाग गया कार ड्राइवर, देखें CCTV Video
Lakhimur News: लखीमपुर में एक SUV कार ड्राइवर की बदमाशी का CCTV वीडियो सामने आया है. यहां एक SUV वाले ने पेट्रोल पंप पर अपनी टंकी फुल कराई और तुरंत ही बगैर पैसे दिये वहां से भाग गया और पेट्रोल पंप कर्मी देखते रह गए. पेट्रोल लूट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.