Watch Video: अब खेतों में किसान ड्रोन से कर सकेंगे दवाओं का छिड़काव, जानिए कैसे?
Sun, 04 Sep 2022-4:36 am,
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों की बेहतरी के लिए एक के बाद एक लगातार कदम उठा रही है. इसी के तहत अब उत्तर प्रदेश के किसान खेतों में दवाओं के छिड़काव के लिए ड्रोन का सहारा ले सकेंगे. जिससे दवा के छिड़काव से किसानों को होने वाले इंफेक्शन से बचाया जा सकेगा. साथ ही कम लागत में अधिक फसल पर दवाओं का छिड़काव भी संभव हो पाएगा. इस बात की जानकारी अलीगढ़ में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दी. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा, "भारत में अब खेती में भी टेक्नोलॉजी का उपयोग हो रहा है. इसकी वजह से जो यूरिया पहले 45 किलो लगती थी, वह घटकर 10 किलो तक आ गई है. उन्होंने बताया कि आम तौर पर जो पेस्टिसाइड तीन से चार किलो लगता है, वो घटकर 1 लीटर पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वाभाविक रूप से किसान की खेती में अधिक फर्टिलाइजर के प्रयोग से फसलें खराब होती हैं. इस नई पहल से काफी बचत होगी." देखें वीडियो...