Ramnavami 2024: राम नवमी पर ड्रोन लाइट शो से जगमग अयोध्या नगरी, आसमान में दिखे अद्भुत नजारें
Ramnavami 2024: धर्मनगरी अयोध्या में 500 साल बाद आज रामनवमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर दोपहर ठीक 12 बजे पूरे 4 मिनट तक सूर्यवंशी रामलला का सूर्यतिलक भी किया गया. हर्षोल्लास के बीच ड्रोन लाइट शो से अयोध्या नगरी जगमग हो उठी इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.