Drone Show ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में ड्रोन शो, करतबबाजी देख दंग रह गए लोग
Feb 12, 2023, 08:45 AM IST
GIS 2023 Drone Show : ड्रोन शो ने ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 के दूसरे दिन समा बांधा. इसमें यूपी की कामयाबी की झलक दिखी. सैकड़ों ड्रोन ने रात में हुए इस मैजिक शो में हिस्सा लिया.भारतीय टीमों ने ड्रोन से करतब दिखाया. उत्तर प्रदेश के नक्शे के साथ तमाम ऐतिहासिक स्थलों को मानचित्र में उकेरा गया.