Lucknow video: बीच सड़क बनी जंग का मैदान, नशेड़ी ने बाल पकड़-पकड़ के महिला को धूना
लखनऊ में एक मशहूर होटल के सामने एक नशेड़ी बीच रोड पर महिला को जमकर पीट रहा है. ये तमाशा देखने के लिए लोग की भीड़ जमा हो गई है. ये मामला नाका थाना क्षेत्र के नत्था चौकी के पास का है.