Viral Video: सोशल मीडिया पर शराबी डॉक्टर का वीडियो वायरल, जानिए पूरा मामला
Dec 19, 2022, 23:27 PM IST
उत्तराखंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो पौड़ी का है. जानकारी के मुताबिक पौड़ी जिले में सतपुली क्षेत्र के एक सरकारी अस्पताल में शराब के नशे में धुत डाक्टर का विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, मामले का विडियो अधिकारियों की नजर में आने के बाद अधिकारियों ने डॉक्टर को तलब किया है. इस मामले में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. बता दें कि पूरा मामला राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली का है, जहां दिल के रोग से ग्रस्त मरीज को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के जरिए सतपुली अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां के डॉक्टर शिवकुमार नशे की हालत में धुत नजर आते हैं. इस दौरान डॉक्टर मरीज के तामीरदारों और स्टाफ के साथ भी बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं. जिसे कुछ लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया. देखें वीडियो...