Viral Video: शराबी ने मस्ती में गले में डाल लिया अजगर, फिर जान बचानी पड़ी भारी
Nov 11, 2022, 22:41 PM IST
Drunk Man wrap Python Around Neck: झारखंड से बेहद डरावना वीडियो सामने आया हैं. यहां एक मछुआरे ने शराब के नशे में अजगर को गले में डाल लिया लेकिन उसे पता नहीं था कि उसने गलती से मौत का फंदा गले में डाल दिया है. क्योंकि कुछ ही देर में अजगर ने उसे शिकंजे में ले लिया और उसका गला घोटना शुरू कर दिया. वह तो खुशकिस्मती यह रही कि मछुआरे के लड़के ने यह देख लिया और फिर कुछ लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से उस मछुआरे की जान बचाई गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह वायरल हो रहा है आप भी देखिए यह रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो.