Agra News: रामलीला मंच पर नशे में पहुंचा सिपाही, बंदर की तरह मचाया उत्पात
Agra Policeman Viral Video: आगरा में रामलीला कार्यक्रम में एक सिपाही शराब पीकर मंच पर पहुंच गया और ड्रामा करने लगा. नशे में टल्ली सिपाही ने मंच पर अच्छा खाखा हाई-वोल्टेज ड्रामा किया. सिपाही की हरकतों को देख वहां मौजूद विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने सिपाही को खूब खरी-खरी सुनाई, लेकिन सिपाही पर कोई फर्क नहीं पड़ा.