Viral Video: शराबी से ज्यादा बड़ा बाहुबली कोई नहीं, यकीन न हो तो ये वीडियो देख लो
Oct 31, 2022, 15:52 PM IST
Drunk Man Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जो इतने मजेदार और हंसाने वाले होते हैं कि आप उन्हें बार - बार देखना पसंद करेंगे. ट्विटर पर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लुंगी पहने एक शख्स खुद को बाहुबली समझते हुए बीच ट्रैफिक दौड़ता है, और सामने से आने वाली बस की तरफ दौड़ता है. वो तो खुदकुस्मिती रही उस शख्स की कि बस ड्राइवर समझ जाता है कि सामने से आने वाला व्यक्ति अपने होश में नहीं है और वह सही समय पर ब्रेक लगा देता है. लेकिन वह शख्स अपना मुक्का बस की तरफ ऐसा उछालता है कि जैसे वह बस को एक घूंसे में हवा में उड़ा देगा. वहीं बस रुकते ही बस का कडेंक्टर नीचे आकर उस शख्स की तरफ बढ़ता है फिर उसके बाद क्या हुआ होगा, यह तो आप अनुमान लगा ही सकते हैं. देखने में लगता है वह बस की तरफ बाहुबली अंदाज में दौड़ने वाला शख्स जरूर शराब के नशे में होगा.