एटा में बीच सड़क सांड की युवक से गुत्थम गुत्था, सींगें पकड़कर देने लगा मौत को चुनौती, देखें वीडियो
Etah Video: एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित बाला जी मंदिर मौत को दावत देते एक शराबी व्यक्ति का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक व्यक्ति शराब के नशे में टल्ली होकर आवारा सांड से भिड़ता नजर आ रहा है. युवक सांड के दोनों सींग पकड़ते दिखाई दे रहा है. युवक शराब के नशे आवारा सांड से लड़ते दिखाई दे रहा है. वहीं शराबी की हरकत देख लोग इकट्ठा हो गए हैं.