Drunk Inspector : पैसे मांगने पर नशेबाज दरोगा ने दुकान मालिक के साथ की ऐसी हरकत VIDEO
Jun 19, 2023, 10:54 AM IST
कानपुर में एक दरोगा का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नशे में धुत दरोगा एक मिठाई की दुकान में घुसकर मालिक के साथ काफी बदसूलकी की और पैसे मांगे जाने पर उत्पात मचाया. बता दें दरोगा पनकी रोड स्थित चौकी में है तैनात कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर इलाके की घटना है.देखिए वीडियो...