Video: `शोले` जैसा नजारा, हाई टेंशन टावर पर चढ़ शराबी करता रहा नौटंकी
Jan 13, 2021, 18:09 PM IST
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा में शोले पार्ट जैसा नजारा देखने को मिला. यहां एक युवक ने शराब पीकर 100 फीट हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया. वह घंटों वहां बैठ ड्रामा करता रहा. हालांकि वह क्या मांग कर रहा था यह किसी को पता नहीं चला. बाद में लोगों ने पुलिस की मदद से उसे नीचे उतारा.