गाजियाबाद में शराब की दुकान में घुस गए गुंडे, तोड़फोड़ के साथ दुकानदारों को मारा, बोतल फेंकी
Ghaziabad Video: गाजियाबाद में पहले शराब खरीदी और फिर दुकान में हंगामा किया. नशा चढ़ गया तो दुकानदार की जमकर पिटाई. पहले दुकानदार को थप्पड़ मारने की कोशिश फिर शराब कीबोतल फेंककर मारने का प्रयास. दोनों में नाकाम हुआ तो दुकान के अंदर घुस गए. गाजियाबाद का पूरा मामला CCTV में कैद हुआ. कविनगर क्षेत्र की शराब की दुकान का मामला