Viral Video: जंगल के राजा पर अदनी से बत्तख ने किया हमला, जान बचानी पड़ गई भारी, देखें वीडियो
Viral Video Duck Attack:कहते हैं टाइगर तो टाइगर होता है वह किसी से डरता नहीं है, लेकिन जब एकाएक हमला होता है तो टाइगर भी बिल्ली बन जाता है. इस वीडियो में देखिये कैसे एक बत्तख ने टाइगर पर हमला कर उसे दुम दबाकर भागने पर मजबूर कर दिया.