वैलेंटाइन डे पर बत्तखों ने किया कोर्टशिप डांस, वीडियो वायरल
Feb 14, 2023, 14:54 PM IST
Ducks Dance Viral Video: वैलेंटाइन पर हर तरफ प्रेमी जोड़े अपने प्रेम का इजहार करते नजर आ रहे हैं. इंसान तो इंसान पशु-पक्षी भी प्रेम का इजहार करते नजर आ रहे हैं. वैलेंनटाइन डे पर बत्तखों का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बत्तखों को जोड़ा इंसानी प्रेमी जोड़े की तरह कोर्टशिप डांस करता नजर आ रहा है.