टिप टिप पर बरसा पानी पर भीगती दुल्हन के डांस से दूल्हे को आया पसीना वीडियो वायरल
टिप टिप पर बरसा पानी के सांग पर अक्षय कुमार और रवीना का भीगते हुए डांस को कौन भूल सकता है. रवीना टंडन के साड़ी में भीगते हुए डांस ने जो फिल्मी परदे पर जो आग लगाई थी, वो आज तक बॉलीवुड फैंस नहीं भूले हैं. दूल्हे और दुल्हन ने शादी के स्टेज पर ऐसे ही गाने से आग लगा दी.