दुल्हन से नैन मटक्का कर रहे शख्स पर दूल्हे को आया गुस्सा फिर हो गया कांड
Jul 13, 2023, 22:27 PM IST
दूल्हे और दुल्हन के बीच शादी बारात के दौरान अक्सर मजेदार वाकये होते हैं. ऐसे ही एक वीडियो में दूल्हे ने जब कैमरामैन को दुल्हन के बेहद करीब जाते देखा तो उससे रहा न गया. उसने फोटोग्राफर को एक थप्पड़ जड़ दिया. शादी का ये वीडियो वायरल हो गया.