शादी में दुल्हन ने गुस्से में आंखें लाल-पीली कीं, बेचारा दूल्हा सहम गया, वीडियो वायरल
Dulha Dulhan Viral Video: शादी के जयमाल के वीडियो तो आपने खूब देखे होंगे, जिसमें दूल्हा दुल्हन की हल्की फुल्की तकरार चेहरे पर मुस्कान ला देती है. लेकिन ऐसे ही जयमाल के दौरान अजब नजारा दिखा.फोटो खिंचाते वक्त लड़की ने क्रोध सी लाल दिख रहीं आंखें दिखाईं.लड़की की आंखों में मां काली जैसा क्रोध दिखा. जबकि दूल्हा सहमा शरमाया से दिख रहा था.