ससुराल में कदम रखते ही दुल्हन ने किया दूल्हे संग ऐसा डांस, देवरानी चाची हुई हैरान
May 05, 2023, 20:45 PM IST
सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का मज़ेदार डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ये दुल्हन भोजपुरी गाने 'ले ले आई कोका कोला' पर मस्त डांस करती हुई नजर आ रही है. वीडियो में हर कोई दूल्हा- दुल्हन के डांस और फेस एक्सप्रेशन की तारीफ कर रहा है. आप भी देखिए दूल्हा- दुल्हन का ये मज़ेदार वायरल डांस वीडियो...