Dulhan Viral Video : गुटकाबाज दुल्हन ने ससुरालवालों की थू-थू कराई, दूल्हे के सामने शर्मनाक हरकत
Dulhan Viral Video : फेरे होते ही दुल्हन का असली रंग दिखने लगता है. ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में दिखा, जहां विदाई के वक्त फुरसत में दुल्हन ने चुपके से निकाली मसाले की पुड़िया.सोचा कि कोई देख नहीं रहा है उसको लेकिन कैमरे में कैद हो गई दुल्हन की हरकत. दूल्हा भी ये देखकर हो गया हैरान.