Viral Video: दुल्हन ने रचाई अनोखी मेहंदी, सगाई से शादी तक सब कुछ बता डाला
Nov 07, 2023, 22:36 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमे एक दुल्हन ने अपनी शादी की मेहंदी में अपनी लाइफ स्टोरी को दिखाया है. सगाई से लेकर शादी तक की मनमोहक कहानी मेहंदी में दिखाई है. यह ब्राइड हर होने वाली दुल्हनों के लिए उदाहरण बनी है,आप भी यह नया ट्रेंड अपनी शादी में ट्राई कर सकती है.