Viral Video: दुल्हन पहली बार घर पहुंचने के बाद की ऐसी हरकत, सास बोली- ई का हो
Nov 25, 2021, 17:09 PM IST
सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा बारात लेकर घर पहुंचा. इसके बाद दुल्हन घर पहुंचने के बाद घर में जाने की बजाए छत पर चढ़ने लगी. इसके बाद रस्म में खड़ी सास बोल उठी- 'ई का हो वोने कहां जात बाढू'..