पठान और जवान के बाद शाहरुख की डंकी बॉक्स ऑफिस पर बजाएगी डंका ? देखें Public Review
Dunki Public Review: शाहरुख खान की डंकी फिल्म सिनेमाघरों पर दस्तक दे चुकी है. पहले ही दिन फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार देखने को मिल रहा है. कोई इस जवाब और पठान से भी बेहतर बता रहा है तो किसी को लगता है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना कलेक्शन नहीं कर पाएगी जितना पठान और जवान ने किया.