WATCH: सड़क हुई खराब तो नाव से लानी पड़ी मां दूर्गा की प्रतिमा, देखिए नवरात्र का ये खास वीडियो
Navratri Special Video: शारदीय नवरात्र की शुरुआत होने वाली है. पंडालों में सजने के लिए मां दुर्गा की प्रतिमाएं जोरों शोरों से तैयार की जा रही है. इसी बीच पश्चिम बंगाल से एक वीडियो सामने आई जहां मां दूर्गा की मूर्ति को नाव से लाया जा रहा है. वीडियो पश्चिमी मेदनीपुर के घाटाल का बताया जा रहा है जहां बाढ़ के कारण सड़क खराब हो चुकी है और चारो तरफ जलभराव की स्थिती बनी हुई है. देखिए वीडियो.