Video: शारदा नदी के पानी ने मचाया कोहराम, नदी किनारे बना दुर्गा मंदिर ताश के पत्ते की तरह बहा
LakhimpurKheri News: लखीमपुर खीरी नें इन दिनों शारदा नदी का बढ़ा हुआ जलस्तर अपने आसपास की जमीन को पूरी तरह आगोश में लेने के लिए तैयार दिखाई दे रहा है. यहां नदी में जलस्तर की वजह भूमि कटान के चलते किनारे पर बना एक दुर्गा मंदिर पानी में समा गया. इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है.