Dussehra 2023: ऐसा रावण जो जलेगा पर भीगेगा नहीं, देखिये कैसे हो रहा तैयार
Waterproof Ravan Effigy: दशहरा का त्योहार आने वाले हैं. रामलीला चल रही हैं और लोगों को रावण दहन का इंतजार है. लेकिन कई बार ऐसा हुआ है कि बारिश की वजह से दशहरा के लिए तैयार किए गए रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले खराब हो जाते हैं और सारी तैयारी बेकार हो जाती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उत्तर भारत में रावण के पुतले बनाने की सबसे बड़ी मार्केट तीतरपुर में अब वाटरप्रूफ रावण बन रहे हैं जो बारिश में भीगकर भी खराब नहीं होंगे. देखें कैसे तैयार होते हैं वाटरप्रूफ रावण.