Dussehra Mela: सरेराह पीपनी बजाकर शोर कर रहे लड़कों को पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक
Oct 06, 2022, 16:46 PM IST
Dussehra Mela Viral Video: दशहरे के मेले में तरह-तरह के खिलौने मिलते हैं पीपनी जो खिलौनों में सबसे पुराना है वह आज भी बच्चों ही नहीं बड़ों में भी काफी मशहूर है. लेकिन कुछ आवारा किस्म के लड़के पीपनी बजाकर दूसरों को परेशान करना अपना शौक समझते हैं. लेकिन जब ऐसे ही कुछ लड़कों पर पुलिस की नजर पड़ी तो पुलिस ने उनको ऐसा सबक सिखाया की वो लड़के फिर कभी ऐसा नहीं करेंगे.