रावण दहन से पहले बारिश से जार-जार हुआ दशानन, कानपुर-लखनऊ से कुशीनगर तक रामलीला की ऐसी ही तस्वीरें
Oct 05, 2022, 17:45 PM IST
Ravana Dahan : रावण दहन से पहले बारिश से जार-जार हुआ दशानन, कानपुर-लखनऊ (Kanpur-Lucknow) से कुशीनगर तक बारिश में रावण का पुतला (Ravan ka Putla) भीगकर खराब होने की तस्वीरें सामने आई हैं. रामलीला ग्राउंड (Ramleela Ground) में पानी भरा है.