Dussehra 2023: देखिये दहन से पहले रावण कैसे दारू पीकर कर रहा डांस, वीडियो वायरल
Ravan Viral Video: दशहरा के अवसर पर सोशल मीडिया पर रावण दहन के मीम्स की बाढ़ आई है लेकिन इसमें कुछ वीडियो ऐसे भी हैं जिनमें रावण के किरदार पब्लिक के बीच नाच-गाकर जश्न मना रहे हैं तो कहीं पान मसाला खा रहे हैं. देखिये कलयुग के रावण के मजेदार अवतार.