3 दिन में हाईवे के नीचे बना दी सुरंग, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया चौंकाने वाला वीडियो
Anand Mahindra Viral Video: भारत में सड़कों के नीचे अंडरपास या सुरंग बनाने में अक्सर महीने क्या साल भर से भी ज्यादा का समय लग जाता है. लेकिन विदेशों में ऐसा नहीं होता. एक डच कंपनी ने तो हाईवे के नीचे केवल एक वीकेंड यानी करीब 3 दिन में अच्छी खासी सुरंग बनाकर हाईवे दोबारा चालू कर दिया. मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर लिखा है- ऐसा कौशल हमारे पास भी होना चाहिए.