Moradabad video: सवारियों से भरी ई-रिक्शा पलटी, मुरादाबाद में बारिश बनी `काल`
मुरादाबाद वासियो के लिए बारिश मुसीबत बनती जा रही है. सड़क पर लबालब भरे पानी के गड्डो में सवारियों से भरी ई रिक्शा पलट गई. इस पूरे हादसे की वारदात कैमरे में कैद हो गई. ई रिक्शा सवार रोते बच्चो और सवारियों को राहगीरों और ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. बारिश से शहर में जगह जगह सड़को और कॉलोनीयों मे पानी भरा गया है.