Viral Video: बाज जैसा शिकारी कोई नहीं, यकीन ना हो तो यह वीडियो देखें
Eagle Viral Video: बाज जैसी निगाहें... यह बात तो आपने अक्सर सुनी होगी. लेकिन इस वीडियो को देखकर आप शर्तिया कहेंगे कि बाज जैसा शिकारी भी कोई दूसरा पक्षी मुश्किल ही होता होगा. वीडियो में देखिये कैसे एक बाज मछली को तालाब से लेकर उड़ जाता है और फिर हवा में ही उसे खा भी लेता है. इस वीडियो को शूट करने वाले को भी दाद देनी होगी. उसने बेहद शानदार शूट किया है.