सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा पर शिकंजा, ED ने करोड़ों की जमीन सीज कर दी
SP MP Babu Singh Kushwaha : कानपुर रोड स्थित स्कूटर इंडिया के सामने जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों रुपए की भूमि को ईडी की टीम जब्त करने पहुंची हैं. निर्माण कार्य तोड़ने के लिए बुलडोजर साथ लेकर गयी है.