Video: ED ने हिला दिया एल्विश यादव का `सिस्टम` , 6 घंटे से ज्यादा लगातार की पूछताछ
ED Grills Elvish Yadav: कोबरा कांड में मशहूर यू-ट्यूबर एल्विश यादव से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने मंगलवार को कई घंटे लगातार पूछताछ की. अधिकारियों ने जब एल्विश से सांप की सप्लाई के बारे में सवाल किए तो वह खुद को बेगुनाह बताने लगा. इसके बाद अफसरों ने उसके बैंक खातों, आयकर विवरण के दस्तावेज सामने रखकर उसकी लग्जरी लाइफस्टाइल, महंगी गाड़ियों और विदेश यात्राओं के बारे में पूछना शुरू किया तो वह गोलमोल जवाब देने लगा. एनसीआर में होने वाली रेव पार्टियों में सांपों की सप्लाई करने के बारे में भी उससे सवाल किए गये जिसपर उसने अधिकारियों को बताया कि वह केवल मौज-मस्ती के लिए सांपों को गले में डालकर घूमता था.