मौत के बाद भी माफिया पर शिकंजा, ED खोलेगी काले कारोबार के दफन राज
Apr 18, 2023, 12:27 PM IST
अतीक की हत्या के बाद भी ED की जांच जारी. मनी लॉन्ड्रिंग, काले धन, अवैध वसूली की जांच हो रही है. वसूली करने वाले गुर्गों की लिस्ट भी तैयार हो रही है. ED के हाथ 100 सेल डीड लग चुकी हैं, जो इस वसूली नेटवर्क का खुलासा कर सकती है. एक हीरा कारोबारी भी रडार पर है.
,