2024 में भी मेरी निगाह मछली की आंख है और पूर्वांचल में फिर से सफाया होगाः अफजाल अंसारी
Aug 19, 2022, 00:45 AM IST
ईडी की छापेमारी के बाद गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी का बयान आया है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "मेरा हौसला न कल पस्त था न आज पस्त है. उन्होंने कहा, " मैं गलत नहीं हूं मैं गलत नहीं हूं मुझे गलत साबित नहीं किया जा सकता, जो लोग निराश हैं उदास हैं, अपने भविष्य को लेकर 2019 की पराजय बर्दाश्त नहीं है 2024 में भी मेरी निगाह मछली की आंख है और पूर्वांचल में फिर से सफाया होगा 13 घंटे की तलाशी, जांच पूछताछ की जो हौसला और अरमान लेकर आए उसे पूरा किया.". मीडिया से बातजीत के दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने और भी कई बीते कही. यहां देखें वीडियो...