ED Raid on Kalpataru Group: गुरुवार को ईडी की टीम ने उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा और नोएडा समेत कल्पतरू ग्रुप के 16 ठिकानों पर छापे मारे. छापे में ईडी की टीम को इतना कैश मिला कि आंखें फटी रहे गई. इसका अलावा ईडी की टीम को बेनाम संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं.