Edible Oil Price: जल्द कम होने वाले हैं खाने के तेल के दाम
Jul 08, 2022, 17:22 PM IST
खाने की तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर जल्द ही आपको राहत भरी खबर मिल सकती है. खाने के तेल के दाम 10 रुपये प्रति लीटर तक कम किए जा सकते हैं. सरकार ने ऐसा करने के लिए खाने के तेल का उत्पादन करने वाली कंपनियों को निर्देश दिए हैं. खाद्य तेल संघों और प्रमुख तेल निर्माता कंपनियों के साथ बैठक बुलाकर इस पर स्थिति साफ करने के लिए कह दिया गया है. इसके अलावा खाद्य सचिव ने निर्माता कंपनियों को निर्देश दिया है कि देश भर में समान ब्रांड के खाद्य तेल के लिए केवल एक ही एमआरपी रखी जानी चाहिए.