CBSE Credit Point System: क्या है CBSE का क्रेडिट सिस्टम? जिससे बदलेगी पूरी प्रक्रिया
पूजा सिंह Sat, 13 Apr 2024-7:59 am,
CBSE Credit Point System: CBSE शैक्षणिक सत्र 2024-25 से स्कूलों में क्रेडिट सिस्टम लागू करने जा रहा है. इसके तहत छठी, नवीं और 11वीं तक हर कक्षा में पढ़ाई पूरी करने या सीखने में कम से कम 1200 घंटे पूरे करने पर स्टूडेंट्स को 40 क्रेडिट प्वाइंट्स मिलेंगे. इस रिपोर्ट में जानिए क्या होता है क्रेडिट प्वाइंट और इससे आपके बच्चों को क्या फायदा मिलेगा?