Video: देखें ये अजब-गजब स्पा, जहां सांप करते हैं मसाज
Dec 30, 2020, 15:54 PM IST
सोशल मीडिया पर सांपों से मसाज कराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो मिस्र में Cairo Spa का है. यहां सांपों से मसाज होती है. इसके पीछे स्पा मालिक का दावा कि इससे ब्लड सर्कुलेश बेहतर होता है और मांशपेशियों और जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है. स्पा क्लाइंट Diaa Zein ने मसाज कराते हुए अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.