Eid Video: चांद रात पर गुलजार रहे बाजार, देखें लखनऊ की नक्खास मार्केट की रौनक
Lucknow Eid: बीते रोज ईद का चांद नजर आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई. चांद रात पर खरीदारी करने के लिए लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा. लखनऊ के मशहूर नक्खास बाजार में भी ईद के मौके पर खास रौनक दिखाई दी.