Ekana Stadium में खिलाड़ियों के Sauna Bath और Jacuzzi जैसी सुविधाएं, वीडियो देख चौंधिया जाएंगी आंखें
Ekana Stadium Gym Exclusive Video: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के पांच मैच होने हैं. मैचों के दौरान देसी और विदेशी खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए इकाना का बाथरूम भी देखने लायक है. इस बाथरूम में सोना बाथ और जकूजी जैसी तमाम सुविधाएं हैं.