Sambhal Viral Video: बिजली कर्मचारी का नगर पालिका कार्यालय में हाई वोल्टेज ड्रामा, वेतन नहीं मिलने का लगाया आरोप
Jun 25, 2022, 16:22 PM IST
संभल जनपद की चंदौसी नगर पालिका परिषद में वेतन न मिलने से परेशान बिजली कर्मचारी का नशे में धुत्त होकर पालिका कार्यालय में हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने हंगामा करने वाले बिजली कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. दरअसल यह मामला बीते शुक्रवार का है. बताया जा रहा है कि नगर पालिका परिषद में बिजली कर्मचारी के पद पर तैनात राम नारायण यादव वेतन न मिलने से पालिका के अधिकारियों से खफा था, इसी नाराजगी के चलते बिजली कर्मचारी राम नारायण यादव शराब के नशे में धुत होने के बाद हाथ में डंडा लेकर नगर पालिका परिषद के स्वास्थ्य विभाग में पहुंच गया और पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज कर जमकर हंगामा काटा. नशे में धुत्त बिजली कर्मचारी राम नारायण यादव का हाई वोल्टेज ड्रामा देखकर कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों अफरा तफरी का माहौल बन गया.