Viral Video: जमीन पर सोए कुत्ते को हथिनी ने गलती से छुआ, फिर जो एक्सप्रेशन दिया वो दिल छू लेगा
Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एक हथिनी और एक कुत्ते का है, जिसे एक महिला ने "सबसे प्यारे पल" के तौर पर अपने कैमरे कैद कर लिया, और अब ये वीडियो लाखों लोगों को हंसा रहा है और लोगों का दिल जीत रहा है. वायरल वीडियो में हथिनी के पैरों से गलती से जमीन पर सोया कुत्ता टकरा गया. जिसके बाद हथनी पीछे हटी और अपने केयरटेकर के पास आ गई. आप भी ये वीडियो देखें.