जब अचानक जंगल में हाथी करने लगा डांस.. Video देख चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
Feb 02, 2021, 14:37 PM IST
सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथी (Elephant) का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हाथी डांस करने जैसे Moves कर रहा है. हाथी के Dance को लोग काफी पंसद कर रहे हैं. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान (IFS Officer Parveen Kaswan) ने 1 फरवरी को ट्वीटर (Twitter) पर शेयर किया है. कासवान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-'नाचता हुआ हाथी परिवार, जब कोई नहीं देख रहा'