जब हथिनी ने महावत से की गुफ्तगू, देखें Viral Video
Jan 02, 2021, 17:00 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल इस वीडियो में एक हथिनी और महावत को इशारों में बातें करते हुए देखा जा सकता है. महावत हथिनी से कई बातें पूछता है और हथिनी भी उसके सभी सवालों का कभी बोलकर तो कभी इशारों में जवाब देती है. यह वीडियो श्रीरंगम मंदिर परिसर का है जो सनातन धर्म का सबसे बड़ा मंदिर माना जाता है. श्रीरंगम को तमिल में तिरुवरंगम भी कहते हैं. यह तमिलनाडु के शहर तिरुचिरापल्ली में स्थित है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा की अधिकारी Sudha Ramen ने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है.